रांची. नामकुम स्थित आरके आनंद बॉल्स ग्रीन स्टेडियम में शनिवार से 20वीं झारखंड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. पहले दिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और वजन की प्रक्रिया की गयी. रविवार सुबह से विभिन्न इवेंट का आयोजन किया जायेगा. जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन देहरादून में किया गया है. इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को शाम चार बजे किया जायेगा.
खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग के लिए चयन ट्रायल संपन्न
वहीं मेरठ में होने वाले जोनल खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया. जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी की लगभग 200 महिला खिलाड़ी शामिल हुई. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र दूबे ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी की जायेगी. चयनित खिलाड़ी 22 अगस्त को मेरठ के लिए रवाना होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है