12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एलएपी

कुछ विशेष सीटों को चिह्नित किया जा रहा है

चतरा. लोकहित अधिकार पार्टी की बैठक शनिवार को केशव पैलेस होटल में जिलाध्यक्ष शंभु प्रजापति की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहु, विशिष्ट अतिथि प्रधान महासचिव मोहम्मद अजहर आलम, प्रदेश महासचिव संजय कुमार स्नेही, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुरारी साव, चतरा विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार डोम शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि ने कहा कि पार्टी झारखंड के सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं प्रदेश महासचिव ने कहा कि जीत दर्ज करने के लिए कुछ विशेष सीटों को चिह्नित किया जा रहा है. नि:शुल्क उच्च शिक्षा व चिकित्सा के साथ हमारी पार्टी वोटरों के लिए वोटर पेंशन चाहती हैं. मौके पर प्रदीप कुमार साहु, राजेश प्रसाद, राजू वर्मा, मुरारी प्रसाद केशरी, संतोष प्रसाद, कैलाश प्रजापति, रामदेव राम, शंकर राम, सिकेंद्र चौधरी, बब्लू साव, रामकुमार प्रसाद केशरी समेत कई उपस्थित थे.

कोबना पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज

चतरा. अबुआ आवास योजना मेें राशि लेन-देन मामले को लेकर कोबना पंचायत सचिव संदीप किंडो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया. प्रभात खबर ने 12 अगस्त 2024 के अंक में अबुआ आवास के नाम पर पंचायत सचिव ने 20 हजार रुपया मांगा. ऑडियो वायरल से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी पवन मंडल व हंटरगंज बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप को जांच कर दोषी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिसमें मामला सही पाया गया और पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना के स्वीकृति, किस्त की राशि एवं अन्य प्रक्रिया में राशि लेने-देन से संबंधित शिकायत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संलिप्त लोगो के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य शत प्रतिशत पात्रता रखने वाले लाभुको को लाभांवित करना हैं. उन्होंने जिले के लोगो से जनकल्याणकारी योजनाओं में अगर किसी बिचौलिया, कर्मी, पदाधिकारी द्वारा पैसे की मांग की जाती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दे. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि जिले में इन दिनो अबुआ आवास के नाम पर लूट मचा हुआ हैं. बिना पैसा दिये लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें