23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने खुद राखियां बना कर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

बच्चों ने खुद राखियां बना कर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

स्थानीय बीएनटी सेंट मैरी स्कूल में शनिवार को तीसरी से पांचवीं कक्षा छात्र-छात्राओं के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से मनमोहक राखियां बनाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया. प्राचार्य अमित तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ भारतीय परंपरागत पर्व त्योहारों के महत्व एवं मान्यताओं से परिचय कराना भी था. वहीं निदेशक उमाकांत तिवारी ने बच्चों को बनायी राखी का निरीक्षण कर उन्हें प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने अपनी बनायी राखियां एक-दूसरे की कलाई पर बांध कर रक्षाबंधन मनाया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी. इस अवसर पर रूपम दुबे, अजीत कुमार, तलत यासमीन, शुभ्रा पांडेय, रुकमिणी द्विवेदी, संदीप कुमार व अभिषेक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें