14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालकोट को झापा व भाजपा मुक्त बनाना है: भूषण बाड़ा

कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने पालकोट प्रखंड को झापा और भाजपा मुक्त प्रखंड बनाने के लिए कमर कस ली है.

फोटो: 17 एसआईएम: 24- लोगों का पार्टी में स्वागत करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि सिमडेगा. कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने पालकोट प्रखंड को झापा और भाजपा मुक्त प्रखंड बनाने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में शनिवार को काफी संख्या में भाजपा और झापा कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में शामिल होने पर विधायक भूषण बाड़ा, गुमला जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, सिमडेगा जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, प्रखंड अध्यक्ष विकास गुप्ता ने सभी का स्वागत किया. विधायक ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप सभी आज से मेरे परिवार का सदस्य है. आपके हर सुख दुख मेरा सुख दुख होगा. विधायक ने कहा कि भाजपा और झापा झूठ बोलकर और लोगों को बरगला कर अपनी पार्टी में शामिल करवाते है. पार्टी में शामिल होने वालो में दुर्गा सिंह, चमन साहू, अमर साहू, मांगू खड़िया, देवनारायण भगत, बिराज एडवार, रामकुमार मांझी, सोमरा उरांव,राजकुमार खड़िया,राजू साहू, सोमा खड़िया,बुधराम खड़िया, सुकरू खड़िया,लालदेव खड़िया, कुडू उरांव,दसई उरांव, बिरसा उरांव, चांकु उरांव,भाकू उरांव,जानानन भगत,रमेश साहू,मदन नायक, जीतू तुरी, कर्मा उरांव, जुटा भगत,दुर्गा साहू, कर्मा उरांव, बारा साहू, विजय खड़िया, पाकू साहू ,रूपेश साहू, कुंवार साहू, बाका खड़िया,सुखदेव उरांव, दयाल उरांव,लक्ष्मण उरांव,अनिल लोहरा,दुर्गा उरांव,मांगा लोहरा,पहना उरांव,राजेश साहू,बीरेंद्र साहू,कुशकरण साहू,रमेश मांझी, परसू खड़िया,शिकारी खड़िया,सोमा साहू,कार्तिक उरांव,हीरालाल भगत, बुधु उरांव, एत्वा उरांव, बीसू उरांव, जटरू उरांव, जूहा खड़िया, फऊदा खड़िया,शशि खड़िया, बांधना सोरेंग,गजेंद्र किरो,दर्शन बराईक,मंगरा खड़िया, बरमा उरांव, कृष्णा भगत,प्रकाश साहू,गोपाल ईदवार,शमीम अंसारी,अजय बिलुंग, डी के बिलुंग,रोशन केरकेट्टा,कुंज बिहारी बड़ाइक सहित सैंकड़ो लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें