सिमडेगा. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र के बोलवा प्रखंड में छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. विधायक ने कहा कि आज हम आप आधुनिक युग में अपने जीवन को व्यतीत कर रहे है. एक समय ऐसा था कि हम सभी स्कूल जाते थे पर बैठने के लिए अपने स्वयं को टाट (बोरा) लेकर जाते थे. किताब कॉपी रखने के लिए घर से जो थैला मिलता था उसी में अपने पढ़ने की सामग्री रखते थे. आज सरकार हर प्रकार की सुविधा पढ़ने वाले बच्चों को दे रही है. किताब कॉपी कलम बैग, बैठने के लिए बेंच सुसज्जित स्कूल भवन और स्कूल आने जाने के लिए साइकिल तक देने का कार्य सरकार कर रही है. विधायक ने हाथी प्रभावित क्षेत्र कुंदूरमुंडा का भी दौरा किया. लोगों को टार्च, पटाखा आदि का सहयोग करते हुए कहा कि अभी हमें संयम बरतते हुए अपने को रहने की आवश्यकता है. क्यों कि जब-जब धान खेती का समय आता है हाथी का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ जाता है. विधायक ने अलिंगुर से टकबहाल जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया. कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय कुजुर, मंडल अध्यक्ष ज्वलंत बेक, अमृत मिंज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है