यूरिया को लेकर किसान परेशान
18 अगस्त- फोटो- 22- बिस्कोमान भवन पर यूरिया को लेकर उमड़ी भीड़- मनीष
बिस्कोमान की गोदाम पर किसनों की भीड़ ने खोली सरकारी दर पर खाद की बिक्री की पोल
चिलचिलाती धूप वह गर्मी में किसानों द्वारा खाद के लिए रघुनाथपुर स्थित बिस्कोमान के गोदाम पर सुबह से ही महिला व पुरुष किसानों द्वारा यूरिया के लिए लाइन में लगा लग जा रहे हैं. सोचने वाली बात यह है कि अगर कृषि विभाग द्वारा उर्वरक के दुकानों पर सरकारी दर पर यूरिया की बिक्री जांच होती तो किसनों को दोपहर तक तेज धूप में भी खाद लेने के लिए लाइन लगना न पड़ता भले ही कृषि विभाग द्वार कहां जा रहा किसानों को दुकानदारों द्वारा सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा हैं लेकिन बिस्कोमान पर किसनों की भीड़ ने दुकानों पर सरकारी दर पर खाद बिक्री होने तमाम दावे की पोल खोल दी है.
कहते हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ( देवानंद रजक, ब्रह्मपुर)हमारे पास ऐसा कोई शिकायत नहीं आया है कि दुकानदारों द्वारा अधिक दामों पर यूरिया की बिक्री की जा रही है व बिस्कोमान के गोदाम पर किसानों द्वारा भीड़ लगाई जा रही है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है