फोटो 11 सड़क का शिलान्यास करते विधायक अंजार नईमी व अन्य. प्रतिनिधि, बहादुरगंज ग्रामीण कार्य विभाग की एम आर मद से शनिवार को क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग दो सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. कार्ययोजना में 1 करोड़ 27 लाख की लागत से डोहर पंचायत अंतर्गत महादेवदिघी से विशनपुर जानेवाली 2.75 किलोमीटर सड़क एवं 88 लाख की लागत से बीबीगंज से दुबड़ी टोला जानेवाली 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य शामिल है. इससे पहले क्षेत्रीय राजद विधायक अंजार नईमी ने शनिवार को बारी-बारी से अलग-अलग इन दोनों कार्ययोजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया एवं उम्मीद जतायी कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी. कार्य योजना को समय रहते ही पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए इसके लिए संबंधित कार्य एजेंसी एवं संवेदक को साफ-साफ निर्देश दिया जा चुका है. मौके पर विधायक नईमी ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी सड़क एवं पुल निर्माण या फिर इसके मरम्मतीकरण कार्य की आवश्यकता महसूस की जा रही है, वैसे चिह्नित जगहों पर कार्ययोजना को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं. जल्द ही संबंधित उस क्षेत्र में कार्ययोजना को स्वीकृति दिलाकर निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा. जरूरत है निर्माण कार्य मद में आप भी सकारात्मक सुझाव दें एवं कार्ययोजना के सुचारू संचालन में सहभागी बनें. शिलान्यास कार्यक्रम में डोहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाब आलम, पूर्व मुखिया जुबेर आलम, नजरुल आलम सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है