24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम ने बीएलओ को नये मतदान केंद्र की सूची देने का दिया निर्देश

अनुमंडल मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में झंझारपुर विधानसभा के अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ एसडीएम कुमार गौरव ने समीक्षात्मक बैठक की.

झंझारपुर. अनुमंडल मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में झंझारपुर विधानसभा के अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ एसडीएम कुमार गौरव ने समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में एसडीएम ने कहा कि 20 अगस्त से हाउस टू हाउस सर्वे किया जाएगा. प्री रिवीजन एक्टिविटी के तहत प्रस्तावित यह कार्य किया जाएगा. 20 से 29 अगस्त तक बूथों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लेना है. युक्तिकरण कार्य भी करना है. 1400 प्लस वोटरों वाले मतदान केंद्र को अलग से नये मतदान केंद्र बनाया जाना है. इसके लिए सूची तैयार कर सहायक निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित कर दें. एसडीएम ने कहा कि नये मतदान केंद्र की सूची सहायक निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से उन्हें प्राप्त होगी. जिसे एप्रुवल के लिए आगे भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि झंझारपुर में पांच, लखनौर में चार एवं मधेपुर प्रखंड में दो नये मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. नये मतदान केंद्र का चयन कर प्रस्ताव देने का निर्देश सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया है. एसडीएम ने कहा कि बीएलओ को हाउस टू हाउस सर्वे का काम घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वोटरों का नाम हटाने के लिए एप के माध्यम से फार्म सात भरा जाना है. इसमें ध्यान रखकर बाहर रहने वाले और मतदाता की मौत होने की स्थिति में एएसडी के माध्यम से उनका नाम मतदाता सूची से हटाना है. साथ ही इसकी पंजी भी संधारण कर रखना है. उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि 18 प्लस वोटर अर्हता तिथि के समय वोटर का नाम जोड़ने के लिए आवेदन लेना है. उन्होंने कहा कि इसकी सूची का भी संधारण करना है. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर अर्हता तिथि बनाई गई है. इस तिथि में नये वोटर को जोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिन वोटर का मतदाता पहचान पत्र में फोटो की गुणवत्ता सही नहीं है, उसको भी इस दौरान ठीक करवा सकते हैं. उन्होंने बीएलओ को इसकी जानकारी हाउस टू हाउस सर्वे के क्रम में देने का निर्देश दिया. और फोटो को ठीक करने का भी निर्देश दिया. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, झंझारपुर बीडीओ अभिलाषा पाठक, लखनौर बीडीओ डॉ विमल कुमार, मधेपुर बीडीओ विशाल आनंद, विनय कुमार, राकेश ठाकुर, शंकर नाथ मिश्रा, राकेश कुमार झा, बीएलओ मो इशा, घूरन सदाय, प्रमोद सदाय, चंदन सदाय, कौशल कुमार, लाल बाबू कुमार, युगल किशोर सिंह, सुनील देव मंडल, सरोज कुमार, संदीप कुमार, अशोक पासवान, कृपा शंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार, ललन कुमार, भजन कुमार साहू, भागीरथ प्रधान, कमलेश कुमार महतो, राजकुमार सिंह, श्यामलाल साफी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें