फोटो: 17 एसआईएम:13- कार्यकर्ताओं के साथ् पूव मंत्री एनोस एक्का व अन्य प्रतिनिधि कोलेबिरा. हर कार्यकर्ताओं का सम्मान झारखंड पार्टी करती है. आप अपने अनुभव से झारखंड पार्टी को जीत दिला सकते हैं. क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के स्टेडियम हॉल में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बाते कही. श्री एक्का ने कहा कि युवा झारखंड पार्टी की रीढ़ है. आपकी बदौलत झारखंड पार्टी इस बार सिमडेगा जिले के दोनों विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. झारखंड पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास पर भरोसा करती है. सभी जाति धर्म का सम्मान करते हैं. आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत आगे भी हम मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे. विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कार्यकर्ता तैयार हो जायें. समाज को दिग्भ्रमित करनेवाले जाति धर्म में एक दूसरे को बांटकर लड़वाने वाले नेताओं को चिन्हित करें. वैसे नेताओं का सार्वजनिक बहिष्कार होना चाहिए. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक की रणनीति पर चर्चा हुई. कोलेबिरा प्रखंड प्रभारी और सभी पंचायत के प्रभारी की नियुक्ति की गयी. बूथ समिति बनाकर प्रखंड प्रभारी को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया. अपने अपने क्षेत्र में एक-एक महिला और युवा से संपर्क करके उनको झारखंड पार्टी के द्वारा किये गये विकास कार्य, लक्ष्य को बतायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है