16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में डैम से मिला गायब युवक का शव, भूमि विवाद में हत्या की आशंका

Gaya News: गया में डुमरिया के छकरबंधा थाने की पुलिस ने तारचुआं लाली माटी स्थित खजुराही डैम से पानी में उतराता एक अर्धनग्न शव बरामद किया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बरहा बिचली टोला निवासी रवींद्र यादव के रूप में की गयी है.

Bihar Crime News: गया में डुमरिया के छकरबंधा थाने की पुलिस ने तारचुआं लाली माटी स्थित खजुराही डैम से पानी में उतराता एक अर्धनग्न शव बरामद किया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बरहा बिचली टोला निवासी रवींद्र यादव के रूप में की गयी है. उसकी पहचान पत्नी भूमेश्वरी देवी एवं उसके परिजनों द्वारा की गयी है. दो-तीन दिन पानी में पड़े रहने के कारण शव से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

भूमि विवाद में पहले भी हो चुकी थी मारपीट

मृतक की पत्नी भूमेश्वरी देवी, भाई सुभाष यादव ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की शाम से गायब था, काफी खोज-खबर ली गयी, पर कहीं पता नही चला. इसके बाद शनिवार को ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि खजुराही बांध में एक शव है. पहचान करने पर चला चला कि पति का शव है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि अपने पड़ोसी से भूमि विवाद का मामला चल रहा था, इसी बात को लेकर 15-20 दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें दोनों पक्ष से लगभग सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इस मामले में स्थानीय थाने में केस नहीं किया गया था, बाद में दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया था.

यह भी पढ़ें: भागलपुर के नवगछिया में बाइक सवार युवक की हत्या, घात लगाए अपराधियों ने कनपट्टी में मारी गोली

पुलिस कर रही पूंछताछ

इस संदर्भ में छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर ने बताया कि ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि लाली माटी स्थित खजुराही डैम में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. इसके बाद बरहा निवासी व मृतक की पत्नी व परिजन ने पहचान की. उसने यह जानकारी दी कि 15 अगस्त की शाम से घर से गायब थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या भूमि विवाद को लेकर हुई है. इस मामले में कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच चल रही है . अभी तक परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सुपौल में घर के बाहर बैठे मछली ब्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें