हाजीपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुए कई प्रस्ताव सीवरेज सिस्टम में खुद से घर का कनेक्शन कराने वाले पर होगी कार्रवाई संवाददाता, हाजीपुर हाजीपुर नगर परिषद बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में शहर में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन व सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने की. विशिष्ट अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं पदेन सदस्य हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में सर्वसम्मति से विकास योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में बताया गया कि मूसलाधार बारिश और सीवरेज निर्माण के कारण लगभग रोड क्षतिग्रस्त हो गये हैं. उनकी मरम्मती या पुनर्निमाण पर विचार किया गया. इस एजेंडे पर विस्तार से चर्चा के बाद नगर परिषद में बुडको को जो रोड टेंडर कर चुके है, उसे बनाने के बाद का जो बचा रोड है, उसे विभाग के माध्यम से पास करवाकर बनवाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसी तरह शहर के सभी नालों के निर्माण के लिए डीपीआर बनवाकर विभाग के माध्यम से आउटफॉल के साथ बनवाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. गृह राज्य मंत्री ने इन दोनों योजनाओं की स्वीकृति विभाग बात कर दिलाने का आश्वासन दिया. बैठक में शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन योजना को भी पूर्ण बहुमत के साथ पारित किया गया. नगर के विभिन्न भूमिहीनों एवं सफाई कर्मियों को घर बनवाकर एक घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से पारित किया गया. बहुत जल्द नगर परिषद घर बनवाकर गरीबों को मुहैया करायेगी. साथ ही सिवरेज सिस्टम में अपने घरों को खुद से कनेक्ट करने वाले लोगों के विरुद्ध नगर परिषद् कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा सिवरेज द्वारा अधूरे, कार्याधीन, विवादित एवं अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए सभापति, उपसभापति, विधायक, कार्यपालक पदाधिकारी एवं कुछ पार्षदों की कमेटी बनायी गयी है. इसी प्रकार नल-जल योजना की भी प्रगति के लिए कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में उपसभापति कंचन कुमारी, पूनम चौरसिया, चंचल देवी, शांति देवी, सुधा देवी, सुमित्रा देवी, प्रियंका पटेल, मंजू देवी, अनामिका पूजा, चन्द्रवती देवी, ललीता देवी, सुषमा देवी, मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मदेव भगत, रंजीत कुमार, अभय कुमार, रघुनाथ चौधरी, अजय कुमार शर्मा, अरुण राय, सियाराम साह, नूरजहाँ, शर्मिला कुमारी, पंकज राय, नरगीस खान, आमना खातून, विधु देवी, माला कुमारी, शकुन्तला देवी, ज्योतसना कुमारी, नितू झा, रविंद्र सिंह, अरुण कुमार, अमित कुमार, सुमन, सन्ध्या रानी, रईसा खातून, पूनम कुमारी, सरफराज आलम, अनीता कुमारी, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार एवं कांती देवी पार्षदगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है