बिजली की आंख मिचौनी की समस्या से उपभोक्ताओं को जल्द ही राहत मिलने वाली है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति पूर्व में मिली थी. अब इसके निर्माण कार्य को गति मिलनी वाली है. इसे लेकर बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के माहुरी के टोंगरवा में विद्युत उपकेंद्र के लिए स्थल का चयन किया गया है. स्थल का सर्वे विभागीय अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने किया है. इसे लेकर स्थानीय मुखिया द्वारा महुरी के टोंगरवा में बनने वाले सब स्टेशन के लिए भूमि के लिए प्रतिवेदन भी अंचल को सौंपा है. बता दें कि इसमें 3.89 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. विधायक श्री सिंह विनोद कुमार सिंह ने बिजली विभाग के एसडीओ, जेई के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश भी दिये हैं. उन्होंने बगोदर बाजार में हो रही परेशानी को लेकर विभाग के जीएम से बात की. इसमें बगोदर के लिए जल्द ही 11 केवी और 33 केवी ब्रेकर दिये जायेंगे. पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि बिजली सब स्टेशन बन जाने से बगोदर इलाके में बिजली समस्या दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है