मनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर शनिवार को कांवरियों की काफी भीड़ रही. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है. इसके कारण थोड़ी परेशानी कांवरियों को हो रही है. गंगा तट से लगभग दो लाख से अधिक कांवरियों ने गंगा जल भरकर रवाना हुए. डाक बम काफी संख्या में पहुंचे थे. कांवरिया मनिहारी से गंगा जल अपने अपने कांवर में भरकर गोरखनाथ धाम, धीमेश्वर धाम सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए. मनिहारी गंगा घाट सहित पूरे मनिहारी शहर में दो लाख से अधिक कांवरियों के बोल बम के जयघोष से माहौल भक्तिमय और शिवमय हो गया है. रेलवे स्टेशन में भी कांवरिया आराम करते नजर आये. आरपीएफ और जीआरपी की ओर से सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये हैं. मनिहारी गंगा घाट पर देर रात तक कांवरियों का आना जारी रहा. कांवरिया कटिहार जिला सहित पुर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज सहित अन्य जिले व पड़ोसी देश नेपाल से मनिहारी पहुंच रहे हैं. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ व एसडीपीओ मनोज कुमार लगातार जायजा ले रहे थे. एसडीएम व एसडीपीओ ने लाखों कांवरियों के सुविधा और सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, महिला बल की प्रतिनियुक्ति की है. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव व उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार गंगा घाट पर मौजूद थे. नगर पंचायत की ओर से काफी सुविधा कांवरियों को दी जा रही है. मनिहारी गंगा घाट पर बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान मौजूद थे. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद कांवरियों को सुविधा व सुरक्षा प्रदान करने में जुटे हैं. गंगा तट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर महिला बल मौजूद थीं. गंगा घाट पर मेला सा नजारा था. स्वयं सेवी संस्था भी कांवरिया की सेवा में जुटे है. संस्था नयी किरण व मार्केट व्यापार संघ की ओर से सेवा शिविर लगाकर निशुल्क भोजन दिया जा रहा है. कांवरियों को शुद्ध भोजन मिल रहा है. बोल बम सेवा समिति की ओर से खीर का वितरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है