24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्रों के बनाये कई मॉडल की हुई सराहना

बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्रों के बनाये कई मॉडल की हुई सराहना

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय से उत्तीर्ण हो रहे बीटेक के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने कई तरह के खुद से बनाये मॉडलों काे प्रदर्शन किया. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए यह दिन एक यादगार के रूप में याद किया जायेगा. यह बातें कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सह सहायक प्राध्यापक यांत्रिकी डॉ अरविंद प्रसाद ने कही. उन्होंने बताया कि छात्रों के द्वारा बनाये गये अलग-अलग मॉडलों का निरीक्षण के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी एवं यांत्रिक अभियंत्रण के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विचार साझा किये. उनलोगों ने बताया कि मॉडल में मखाना पोपिंग मशीन, फेस डिटेक्शन मशीन, ऑटोमेटिक बोर्ड क्लिनिंग मशीन, रीवर क्लिनिंग रोबोट, विंड टरर्बाइन, एयर प्यूरीफायर, आग बुझाने का यंत्र आदि खास रहा. ये सभी मॉडल कार्य करते हुए निरीक्षण किया गया. छात्रों द्वारा बनाये गये सभी मॉडल समाज के हर एक वर्ग जैसे किसान, छोटे-छोटे मजदूर, नई सस्ती तकनीक, उद्यमी के लिए महत्वपूर्ण होगा. मॉडल को छात्रों द्वारा अपनी तकनीक से संस्थान में ही निमित किया गया है. छात्र के कड़ी मेहनत के फलस्वरूप मॉडल का बड़ा प्रारूप भी तैयार आगामी दिनों में होगा. मॉडल प्रदर्श करने वालों में छात्र अभिषेक आनंद, सोनू, सुजीत, मिथुत, गुलफराज, शम्स सलमान, अनिकेत, रविकांत, आशुतोश, राहुल, शंकर एवं प्राध्यापक डॉ सूर्य कुमार, डॉ अरबिंद प्रसाद, प्रो सुमन कुमार, प्रो रामचन्द्र कुमार, प्रो प्रकाश कुमार, प्रो अजय कुमार, प्रो मुकेश कुमार, प्रो कुमारी शिप्रा सुमन आदि उपस्थित थे. संस्थान के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल की सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें