15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

प्रखंड क्षेत्र की चोरगांव उत्तरवारी टोला, ढोल पहाड़ी व अमैया पंचायत का क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है और इस क्षेत्र के खेतों में लगी फसल बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुकी है.

प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड क्षेत्र की चोरगांव उत्तरवारी टोला, ढोल पहाड़ी व अमैया पंचायत का क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है और इस क्षेत्र के खेतों में लगी फसल बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुकी है. इसे लेकर शनिवार को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया और किसानों को क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. निरीक्षण के क्रम में चोरगांव उत्तरवारी टोला के ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बीते दस दिनों से धान की फसल बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है और गांव के घरों में पानी आ गया है. पानी में डूबा फसल क्षतिग्रस्त हो गया है और हमलोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है. इसलिए फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा दिलाया जाय. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीते 4 महीने से नल-जल का पानी सप्लाई बंद है. विभाग से शिकायत करने के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर विधायक ने बीडीओ को पानी की आपूर्ति की समस्या का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. वहीं ढोल पहाड़ी में वार्ड सदस्य अवधेश मंडल व अन्य किसानों ने धान की रोपाई के दौरान कृषि विभाग द्वारा डीजल अनुदान नहीं देने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि कृषि समन्वयक मुरारी प्रसाद के असहयोगात्मक रवैया के कारण कृषि कार्यालय का लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है. जबकि चार वर्षों से निर्माणाधीन चौरगांव पंचायत भवन के निर्माण की धीमी गति का भी मामला उठाया. इस पर एसडीओ ने कार्यकारी एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई और भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इधर अमैया के साह टोला में पानी के दबाव में पुल बह जाने से पांच घरों का गांव से संपर्क टूट गया है और लोग पानी में घुसकर अपने घरों तक जा रहे हैं. मौके पर एसडीओ राकेश रंजन, बीडीओ तान्या, सीओ उमेश शर्मा, बीपीआरओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष अमित प्रकाश कौशिक, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मेनन सिंह, पूर्व उप मुखिया सदानंद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. फसल क्षति का सर्वेक्षण टीम करेगी आकलन, रिपोर्ट के आधार किसानों को मिलेगी राहत हवेली खड़गपुर. प्रखंड के चार पंचायत के लगभग दर्जनभर गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है. किसानों के साथ मवेशीपालकों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. शनिवार को एसडीओ राजीव रौशन, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ प्रियंका कुमारी ने नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और बाढ के पानी में डूबे धान की फसल की स्थिति का अवलोकन किया. एसडीओ ने बताया कि किसानों के फसलों की क्षति का सर्वेक्षण टीम आकलन करेगी. जिसके बाद किसानों को राहत दी जायेगी. वहीं अग्रहण पंचायत के अग्रहण, सठबिग्घी, मंझगांय, मंझगांयडीह, कुराबा, समेत तेलियाडीह, बहिरा, नाकी पंचायत के कई गांवों के खेतों में धान की फसल डूबने से किसान परेशान हैं. अग्रहण के किसान चंदन सिंह चौहान, पवन सिंह, टंडन सिंह, बिपिन सिंह, अनिल राव सहित अन्य ने बताया कि खेतों में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है. पूरी मेहनत बेकार हो गयी. बाढ़ पीड़ितों के बीच प्लास्टिक वितरित बरियारपुर. करहरिया पूर्वी पंचायत के मुरला मुसहरी गांव के बाढ़ पीड़ित परिवारों को अंचल कार्यालय द्वारा प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया. सीओ रवीना गुप्ता ने बताया कि मुरला मुसहरी गांव के बाढ़ पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर प्लास्टिक उपलब्ध कराया गया है. जिसमें सत्या देवी, सुमित्रा देवी, लालपरी देवी, फूलन देवी, सावित्री देवी, तेतरी देवी, मंसूरी देवी के साथ कुल 28 परिवार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को जो भी सहायता है वह उपलब्ध कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें