बलिया बेलौन. बाबा गोरखनाथ धाम में सावन पूर्णिमा का पर्व व श्रावण मेला के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर न्यास कमेटी के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने उक्त जानकारी देते हुए प्रभात खबर को बताया की सावन पूर्णिमा के मौके पर बाबा गोरखनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 48 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती 17 से 20 अगस्त तक के लिए किया गया है. बोलबम कांवरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए मंदिर परिसर में मेडिकल टीम, दमकल, चलित शौचालय, पीने के पानी की टंकी सहित पुलिस बल एवं दंडाधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया की इस अवसर पर रद्धालु मनिहारी से पवित्र गंगा जल लेकर रेल, सड़क मार्ग या पैदल चलकर मान्यता प्राप्त बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर जलार्पण करते हैं. जलार्पण के लिए महिला, पुरुष के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान स्थानीय भोलेंटियर की भी मदद ली जा रही है. मंदिर कमेटी के आग्रह पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर दिये जाने से श्रद्धालुओं की परेशानी कम होगी. शिव भक्तों की सुविधा के लिए मुकुरिया रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न चौक चौराहों पर मेडिकल कैंप, पेयजल, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गयी है. आम जनों की सहयोग से जगह जगह बोल-बम सेवा शिविर लगाये जाने से इस का स्वागत किया है. इस दौरान लोगों को सौहार्दपूर्ण माहौल में सावन पूर्णिमा का पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा की हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जायेगा. किसी तरह की आपत्ति जनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई होगी. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर इस की सूचना स्थानीय पदाधिकारी को देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है