11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए तय मानकों का अनुपालन करें शिक्षक

नये भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसमें 11 विभाग तथा पार्किंग के लिए बेसमेंट बनना है.

दरभंगा. महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में नवनिर्मित सभागार व परीक्षा भवन का उद्घाटन एवं कई विकासोन्मुख योजनाओं का शिलान्यास विधायक संजय सरावगी, शासी निकाय के सचिव डॉ हरिनारायण सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अजीत कुमार चौधरी आदि ने शनिवार को किया. इस दौरान नये भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसमें 11 विभाग तथा पार्किंग के लिए बेसमेंट बनना है. साथ ही सभी अतिथियों ने मां के नाम पर एक-एक पौधा परिसर में लगाया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक संजय सरावगी कहा कि कॉलेज का विकास छात्रों की पढाई पर निर्भर करता है. शिक्षाकर्मियों को हर हाल में यह ध्यान रखना होगा कि वे छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के जो तय मानक हैं, उसका वो अनुपालन करें. अपनी तय जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें. छात्रों से कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप लाइब्रेरी में पुस्तक उपलब्ध करा दी गयी है. सभी छात्र छात्रा लाइब्रेरी में जाकर पुस्तक का लाभ उठावें व मन लगाकर पढ़ें. विधायक ने अपने 13 वर्षों में अध्यक्ष के रूप में किए गए कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया. महाविद्यालय के विकास में निरंतर सक्रिय भूमिका अदा करने का आश्वासन शिक्षाकर्मियों तथा छात्रों को दिया. सरावगी ने कहा कि 1400 करोड़ का प्रोजेक्ट दरभंगा शहर के लिए स्वीकृत है, जिस पर क्रमवार काम चल रहा है. इस महाविद्यालय के सामने की सड़क भी शीघ्र बनेगी. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अजीत कुमार चौधरी ने इस महाविद्यालय से गहरे लगाव की चर्चा की. कहा कि महाविद्यालय के सभी तरह के कार्यों में विश्वविद्यालय से सहयोग के लिए प्रयास करता रहूंगा. प्रमोद कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास की शासी निकाय के सचिव डॉ हरिनारायण सिंह ने कहा कि कॉलेज में 12 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए एक-दो दिन में विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इसकी अनुमति प्राप्त करने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किया जाएगा. प्रधानाचार्य डॉ रामदेव चौधरी ने अतिथियों का स्वागत एवं शिक्षक प्रतिनिधि डॉ मदन लाल केवट ने धन्यवाद ज्ञापित किया. संचालन डॉ रोहिणी कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें