21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे डॉक्टर, निकाला मौन जुलूस

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में जिले के सभी एलोपैथिक चिकित्सक हड़ताल पर रहे.

समस्तीपुर : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में जिले के सभी एलोपैथिक चिकित्सक हड़ताल पर रहे. देशव्यापी हड़ताल का आह्वान आइएमए के द्वारा किया गया था. इसके तहत शनिवार को 24 घंटे के लिये सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों तक के डॉक्टर हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजों को बहुत अधिक परेशानी हुई. रोसड़ा : कई मेडिकल एसोसिएशन ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया.आईएमए एवं आईडीए के सदस्यों ने डॉ. सतीश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से मौन जुलूस निकाला.डॉक्टरों ने हाथ में बैनर लिए पैदल मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.जहां मेडिकल से जुड़े डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा प्रदान करने एवं मृतक महिला डॉक्टर को उचित न्याय देने की मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा.डॉक्टर के हड़ताल पर रहने के कारण शनिवार को अस्पताल के ओपीडी बंद रहे.जिसके कारण मरीजों को परेशानी हुई. मौके पर पूर्व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डी के निर्मल,डॉ एमके लखोटिया,डॉ रमेश प्रसाद,डॉ कुमार अमित,डॉ शीलवंत सिंह,डॉ राकेश रौशन,डॉ जय नंदन प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार,डॉ संजय पंजियार,डॉ अनुराग कुमार, डॉ नीतिश कुमार,डॉ विकास कुमार,डॉ शाहनवाज आलम,डॉ आलोक कुमार आदि थे.

भाजपाइयों ने निकाला कैंडिल मार्च

समस्तीपुर : कोलकाता के आरजी मेडिकल काॅलेज में महिला पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और विभत्स हत्या के खिलाफ़ भाजपा महिला मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला. नेतृत्व जिलाध्यक्ष गीतांजलि सिंह कर रही थी. कैंडल मार्च समाहरणालय के गेट से लेकर पटेल गोलंबर तक निकाला गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल में लगातार महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व जघन्य अपराध पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए महिला डाक्टर के लिए त्वरित न्याय की भी मांग की. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के साथ विजय शर्मा , अमित सिंह, वीरेन्द्र यादव, ठाकुर संग्राम सिंह, राकेश राज, युवा मोर्चा जिला मंत्री रजनीश ईश्वर, ललन पाठक, अरूण राय, राजू पटेल, आलोक वर्मा, अमित सम्राट, शंभू चौधरी, कृष्ण गोपाल शर्मा, मंजु देवी, मीना देवी, निधि सिंह, माला शर्मा, मनोज जायसवाल, भरत ठाकुर सहित अनेक प्रशिक्षु डाक्टरों व महिला ने भी शामिल होकर रोष व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें