16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की हत्या में करीबी के लिप्त होने का शक

बर्दवान में मामले की पड़ताल में जुटी नौ सदस्यों की विशेष जांच टीम, एएसपी कर रहे नेतृत्व

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के बर्दवान के नंदूर गांव में रात शौच के लिए निकली आदिवासी युवती की घर से कुछ ही दूर जंगल में रक्तरंजित लाश पायी गयी थी. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस अधीक्षक(एसपी) अमनदीप ने नौ पुलिस अफसरों की विशेष जांच टीम(एसआइटी) बनायी है, जो अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में पड़ताल में जुट गयी है. इस बीच पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने आशंका जतायी कि इस हत्याकांड में युवती का कोई करीबी दोस्त लिप्त हो सकता है. गत बुधवार को बर्दवान के नंदुर में आदिवासी युवती का गला कटा शव घर के कुछ दूर जंगल में पाया गया था,. इस बीच, शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है, जिसमें हत्या से पहले दुष्कर्म का जिक्र नहीं है. एक ओर, उत्तर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या को लेकर बंगाल समेत देशभर में कोहराम मचा हुआ है, ऐसे में पूर्व बर्दवान के नंदूर गांव में युवती प्रियंका हांसदा(24) की उसके घर से कुछ दूर जंगल में हत्या कर दी गयी. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के भ्रामक पोस्ट चल रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. साइबर सेल ने ऐसे कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें भ्रामक पोस्ट के लिए नोटिस भेजा है. मृत युवती नंदूर के झपानतला की निवासी थी. वह मास्टर्स है. उसे हाल में बेंगलुरू की निजी कंपनी में नौकरी मिली थी. आदिवासी युवती कुछ दिनों की ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरू गयी थी. वहां से गत 12 अगस्त को अपने घर बर्दवान लौटी थी. बुधवार रात शौच के लिए यहां अपने घर से बाहर निकली थी. उसके बाद नहीं लौटी. फिर पास के एक खेत में रक्तरंजित अवस्था में प्रियंका या शव बरामद हुआ था. घटना की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि किसी धारदार हथियार से उसका गला काटा गया है. अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआइटी मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को कुछ और तथ्य मिले हैं. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में आदिवासी युवती का कोई परिचित दोस्त शामिल हो सकता है. युवती का शव जंगल में खाली खेत में पड़ा मिला था. वहां कोई धारदार हथियार अथवा, युवती का सेलफोन कुछ भी पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस ने आश्वस्त किया कि जल्द ही हत्यारोपी उसके शिकंजे में होगा. इस बीच, सोशल मीडिया में आदिवासी युवती की हत्या को लेकर कई भ्रामक पोस्ट चल रहे हैं. कहीं लिखा जा रहा है कि युवती की दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गयी, तो कहीं लिखा जा रहा है कि बुधवार रात बर्दवान में कर्ज़न गेट पर महिलाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में वो आदिवासी युवतीा भी शामिल होनेवाली थी. लेकिन उससे पहले ही युवती को जान से मार दिया गया. सोशल मीडिया के इन पोस्टों को लेकर जिले की साइबर पुलिस सख्त है. जिन लोगों ने सोशल मीडिया में ऐसे गैरजिम्मेवार पोस्ट किये हैं, उन्हें पुलिस नोटिस भेज कर चेता रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ लोग आदिवासी युवती की हत्या को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें