16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा में भी हड़ताल पर रहे डॉक्टर, ठप रहीं आउटडोर सेवाएं

डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से ओपीडी के रोगियों को इंडोर विभाग के माध्यम से सेवा दी गयी.

बांकुड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का बांकुड़ा में भी व्यापक असर रहा. हड़ताल के चलते बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आउटडोर पेशेंट्स डिपार्टमेंट पूरी तरह बंद रहा. मेडिकल कॉलेज के अलावा जिले के विभिन्न अनुमंडल अस्पतालों, ग्रामीण अस्पतालों में भी एक ही नजारा दिखा. हालांकि बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कई विभाग खुले रहे, लेकिन चिकित्सकों के नहीं होने से रोगियों को सेवा नहीं मिल पायी. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से ओपीडी के रोगियों को इंडोर विभाग के माध्यम से सेवा दी गयी. हड़ताल के बारे में पहले से जानकारी नहीं होने से दूर-दराज से आये रोगियों व तीमारदारों को खासी तकलीफ हुई. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या की घटना के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार को देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर रहे. इससे बस अस्पताल व चिकित्सा-केंद्रों की आपातकालीन सेवाओं को अलग या मुक्त रखा गया था. अन्य दिनों की तुलना में बाह्य रोगी विभाग के सामने ज्यादा भीड़ नहीं रही. लेकिन जिन्हें डॉक्टरों की हड़ताल का पता नहीं था, वे लोग बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व कुछ अन्य अस्पतालों के सामने इंतजार करते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें