संवाददाता, हावड़ा
. आरजी कर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने के विरोध में राजनीतिक दलों का प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को एसएफआइ और डीवाइएफआइ के कार्यकर्ताओं ने हावड़ा ब्रिज पर अवरोध कर दिया. अवरोध करीब 20 मिनट तक चला. इस अवरोध के कारण दोनों ओर जाम की स्थिति हो गयी. कोलकाता व हावड़ा पुलिस की हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ और यातायात सेवा सामान्य हुई. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से रैलियां निकालीं. रैलियां हावड़ा मैदान से निकलीं और बंकिम ब्रिज होते हुए हावड़ा ब्रिज पहुंचीं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मामले में एक से अधिक अपराधी शामिल हैं. सीबीआइ सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है