रांची.अभाविप द्वारा कुलपति का घेराव और हंगामा किये जाने के बाद शनिवार को रांची विवि प्रशासन ने इस सत्र में अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए 24 अगस्त से पोर्टल खोलने की स्वीकृति दे दी है. बताया गया कि ऐसा झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में और छात्र हित में किया गया है. इस मामले में विवि प्रशासन ने कोर्ट से भी अपनी याचिका वापस लेने की भी घोषणा की.
शनिवार को दोपहर लगभग ढाई बजे अभाविप के सदस्यों के साथ इंटरमीडिएट के शिक्षकों ने कुलपति का घेराव किया. उस समय कुलपति अपने अधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए सभागार में बैठे थे. इसी बीच परिषद के सदस्य सभागार के दरवाजे पर धक्का देकर दरवाजा खोलने के लिए हंगामा करने लगे. कुलपति ने हंगामा बढ़ता देखकर दरवाजा खुलवा दिया, तो सभी सदस्य कुलपति की कुर्सी के नजदीक पहुंच गये और इंटर में नामांकन के लिए तत्काल अधिसूचना जारी करने का दबाव बनाने लगे. अभाविप के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की तथा कुलपति व विवि प्रशासन के साथ तीखी नोक-झोंक भी की. कुलपति ने कई बार सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अधिसूचना जारी कराने पर अड़े रहे. तब कुलपति ने लीगल सेल को-ऑर्डिनेटर सहित विवि के अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद इंटर में 24 अगस्त से नामांकन शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया. रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी की. इसके बाद सभी सदस्य साढ़े चार बजे लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है