23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में 151 महिलाओं को राखी से पहले मिला मंईयां सम्मान योजना की राशि

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिली पहली किश्त, अब तक 2,53,591 महिलाओं का आवेदन हुआ स्वीकृत

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला की 151 महिलाओं को राखी से पहले पहली किश्त की राशि उनके बैंक खाता में भेज दी गयी है. इस योजना के तहत धनबाद जिला में अब तक 2,53,591 महिलाओं के आवेदन को स्वीकृति दी जा चुकी है. इन सबके खाता में भी धीरे-धीरे राशि भेजने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिला में जिन महिलाओं ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पहले आवेदन दिया था. उन्हीं में से पहले 151 महिलाओं को पहली किश्त की राशि दी गयी. कोशिश थी कि राखी से पहले महिलाओं को यह राशि मिल पाये. महिलाओं के आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के लिए दिन-रात काम चल रहा है. शनिवार तक 2,72,760 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला के सभी कैंपों में रविवार तक ऑफलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इसके बाद चुनिंदा केंद्रों पर ही आवेदन लिये जायेंगे. धनबाद अंचल में आवेदनों की मंजूरी दूसरे अंचल या प्रखंड के मुकाबले कम है.

कहां कितने आवेदन आये और स्वीकृत हुए

प्रखंड/ अंचल आवेदन आये, स्वीकृत

धनबाद 5909 5090

गोविंदपुर 38,947 38,407निरसा 19,816 17,124

एग्यारकुंड 12,957 12,806केलियासोल 17,552 17,001

टुंडी 15,533 15,443पूर्वी टुंडी 8330 8254

तोपचांची 24,334 22,574बाघमारा 42,448 40,503

बाघमारा अंचल 2630 2285एग्यारकुंड अंचल 4644 4582

झरिया 25,744 24,660पुटकी 12,729 12,463

धनबाद अंचल 18,916 10,407बलियापुर अंचल 1184 1152़

कुल 2,72,760 2,53,591

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें