14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVS iQube Celebration Edition:15 अगस्त से बुकिंग शुरू

TVS iQube Celebration Edition:इस विशेष संस्करण iQube की 1000 यूनिट्स है. उनमे से कुछ के बारे में हम यहां आपको जानकारी दे रहे है

TVS iQube Celebration Edition: भारत अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के साथ TVS मोटर ने iQube सेलिब्रेशन एडिशन का सीमित संस्करण लॉन्च किया है. इसकी बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो गई है. इस विशेष संस्करण के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए वह यहा आपको बता रहे है.

TVS iQube Celebration Edition: डिजाईन

नए iQube एडिशन में एक खास डुअल-टोन कलर ऑप्शन दिया गया है – ब्लैक और ऑरेंज पेंट स्कीम. फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, हेडलाइट कंसोल और साइड व्यू मिरर ऑरेंज कलर में है. साइड बॉडी पैनल ब्लैक है जिसमें ब्लैक-ऑरेंज ग्राफिक्स हैं और रियर पैनल और ग्रैब रेल के लिए भी यही है. दोनों हैंडलबार पर बटन कंसोल कंट्रास्टिंग ग्रे है. इस नए ट्रिम में LED DRLs और सेलिब्रेशन एडिशन बैजिंग के ऊपर एक खास भारतीय झंडा है.

TVS iQube Celebration Edition: इंजन और कीमत

iQube सेलिब्रेशन एडिशन दो वैरिएंट में उपलब्ध है – स्टैंडर्ड और S. दोनों ट्रिम्स में 5.9 bhp और 33 Nm का टार्क वाला 3.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है.यह 4.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है. TVS के मुताबिक 100 किमी की रेंज प्रदान करता है. यह 4 घंटे और 30 मिनट में 0% से 80% चार्ज हो जाता है.स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.20 लाख रुपये है जबकि S 1.29 लाख रुपये में उपलब्ध है. दोनों ही एक्स-शोरूम कीमतें है. इस सेलिब्रेशन एडिशन के केवल 1000 उदाहरण है. और TVS ने घोषणा की है कि डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू होगी.सीमित संस्करण Ntorq की कीमतें लाइनअप के अन्य वेरिएंट के समान है.

Also Read:TVS Motor ने 78वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन’को लॉन्च किया

TVS iQube Celebration Edition: हार्डवेयर

टीवीएस ने मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है क्योंकि iQube पहले जैसा ही है. इसमें 32 लीटर का अंडरवीयर स्टोरेज स्पेस, 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्ट फीचर्स और आगे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. चाहे बैटरी हो, मोटर क्षमता हो, चेसिस हो, सस्पेंशन हो या ब्रेक हो; ये सभी एक जैसे ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें