Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर हत्या की घटना के बाद डॉक्टर आक्रोशित हैं और लगातार अपनी मांग पर अडिग हैं. इसी क्रम में रविवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) कोर कमेटी की बैठक शहर के गांधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में आयोजित की गयी. संघ ने सरकार से मांग की है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जिसमें 10 वर्ष से ज्यादा की सजा का प्रावधान हो. अन्यथा राज्य के डॉक्टर कार्य का बहिष्कार करेंगे.
25 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर करेंगे काम
जिसमें संघ के अध्यक्ष डॉ महेश प्रसाद सिंह, प्रवक्ता डॉ विनय कुमार और अपर महासचिव डॉ हसरत अब्बास ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद सभी डॉक्टरों में रोष है. डॉ हरसत ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया की सभी डॉक्टर 19 से 25 अगस्त तक सभी चिकित्सक काली पट्टी /बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे. तब तक सरकार अगर संतोषपूर्ण निर्णय नहीं लेती है तो भासा को राज्यस्तराइय कार्य बहिष्कार सहित कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे.
सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम
संघ न कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का अविलंब बिना किसी पक्षपात के जांच हो, राज्य के सभी अस्पताल एपीएचसी से लेकर सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित हो और सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त मात्रा में लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: PitruPaksh 2024: मेला क्षेत्र में लगेंगे 80 स्वास्थ्य शिविर, 5 मोबाइल रिस्पांस टीमें 24 घंटे रहेंगी तैनात
ये भी पढ़ें: पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
ये रहे मौजूद
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार, डॉ अविनाशी सदगुरु, डॉ कुमार सौरव, डॉ नवीन कुमार, अपर महासचिव डॉ कुणाल कौशल, डॉ मोहम्मद गुलाब, संयुक्त सचिव डॉ अभिषेक आनंद, डॉ अनुराधा कृष्णा समेत काफी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे.
ये वीडियो भी देखें: कोलकाता मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिए संज्ञान