20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result: मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम घोषित, 5 और अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र

UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result: यूपीपीएससी पीसीएस (जे) 2022 मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया गया है. इस मुख्य परीक्षा में पांच और छात्र पास हुए हैं जो लंबी कानूनी लड़ाई के बाद साक्षात्कार में शामिल होंगे, जिसकी तिथि और समय आयोग जल्द ही जारी करेगा.

UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result: यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य (लिखित) परीक्षा-2022, जिसे आमतौर पर पीसीएस (जे) के नाम से जाना जाता है, ने अपने संशोधित परिणाम में भर्ती प्रक्रिया के साक्षात्कार दौर के लिए पांच और उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा-2022 का संशोधित परिणाम घोषित किया है. ये वे अभ्यर्थी हैं जिन्हें मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद असफल घोषित किया गया था.

Kolkata Doctor Murder Case: सुरक्षा पर बनेगी कमेटी, सरकार ने Doctors से काम पर लौटने की अपील की

UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result: इन पांचों छात्रों का अलग से साक्षात्कार लिया जाएगा

यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने बताया कि संशोधित परिणाम में आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन पांच अभ्यर्थियों, जिनके रोल नंबर 047370, 047380, 047665 और 047718 हैं, के लिए आयोग द्वारा अलग-अलग साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार की तिथि और समय के संबंध में आयोग द्वारा अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी.

किन कारणों से UPPSC PCS (J) 2022 ने पांच छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया

यूपीपीएससी पीसीएस (जे) 2022 ने उन पांच छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम फिर से जारी किया है क्योंकि अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने अपनी कॉपी देखने के बाद आरटीआई दाखिल की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी कि अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका में लिखावट बदल दी गई है और दूसरी उत्तर पुस्तिका के कुछ पन्ने फाड़ दिए गए हैं, ऐसी याचिका श्रवण पांडेय ने दाखिल की थी जिसके कारण वह मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो सके.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 90 2
UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान लेते हुए यूपीपीएससी पीसीएस को श्रवण पांडेय की छह प्रश्नपत्रों की उत्तर पुस्तिकाएं कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने अपनी जांच में पाया कि श्रवण पांडेय के साथ ही 50 अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं भी बदली गई थीं.

UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result: यूपीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि श्रवण पांडेय का परिणाम इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा और इसकी अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है.

पढ़ें: ओएसएससी ने जारी किए सीएचएसएल प्रीलिम्स के नतीजे, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट ossc.gov.in

यह भी पढ़ें: जल्द जारी हो सकता है नीट पीजी रिजल्ट, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट पीडीएफ natboard.edu.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें