बरकट्ठा.
विद्युत विभाग की ओर से बंडासिंघा गांव में बिजली चोरी रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. बरही विद्युत एसडीओ सत्यदेव कुमार के निर्देश पर अभियान में बरकट्ठा विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद समेत अन्य लोग शामिल थे. अधिकारियों ने बंडासिंघा निवासी रहमत अंसारी पिता स्व बंधन मियां, दामोदर महतो पिता स्व जगदीश महतो, बाजो ठाकुर पिता मल्लू ठाकुर, कैलाश ठाकुर पिता चुरो ठाकुर, मीना देवी पति महेंद्र मोदी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. इस बाबत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने लिखित शिकायत गोरहर थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि यह अभियान बिजली बिल बकाया रखने और पोल से टोका लगाकर अतिरिक्त फेज खींचकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़े गए हैं. आर्थिक जुर्माना लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया. कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि बिजली चोरी रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा. कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार से ज्यादा बाकी है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उपभोक्ताओं को मीटर लगाना अनिवार्य है. बिना मीटर से बिजली जलाने पर भी कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है