पूर्णिया. रूपौली के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार के खिलाफ मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कुछ दिन पहले ज्ञान कुमार का रिश्वत लेकर रसीद काटने एवं जमाबंदी दर्ज करने का ऑडियो वीडियो वायरल हुआ था. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिये थे. इसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता ने करते हुए ज्ञान कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्हें निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बैसा अंचल रखा गया है. साथ-साथ अंचल अधिकारी रुपौली को विभागीय कार्रवाई हेतु आरोप पत्र गठित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है