पूर्णिया. मुजफ्फरपुर में महादलित की बेटी के साथ रेप के बाद हत्या के विरोध में दलित, आदिवासी युवा मोर्चा ने न्याय मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व मोर्चा के जिला संयोजक सह दलित युवा नेता विक्रम पासवान कर रहे थे. यह आक्रोश मार्च भोला पासवान शास्त्री चौक से निकल कर गिरजा चौक होते हुए आरएन साव चौक पहुंचा जहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर विक्रम पासवान ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि मुजफ्फरपुर में 11 अगस्त को एक महादलित परिवार की बेटी की हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि यह दुःख की बात है कि ऐसे अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने सरकार से हत्यारे की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष विजय उरांव, बहुजन नेता अजय भारती, पोलो पासवान, आरजेडी के वरिष्ठ नेता शंकर ब्रह्मचारी, बिट्टू पासवान, निप्पू पासवान, राजेन्द्र उरांव आदि मौजूद थे. फोटो:18 पूर्णिया 16- न्याय मार्च में शामिल मोर्चा के नेता एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है