19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों के जत्थे ने बाबा मदनेश्वर धाम में चढ़ाया जल

भक्ति गीत से वातावरण हुआ भक्तिमय

फोटो-1- जोकीहाट से कांवर लेकर जाते कांवरिया. प्रतिनिधि, जोकीहाट कांवरियों का जत्था जोकीहाट रामजानकी मंदिर स्थित तालाब से जल भरकर रविवार को बाबा मदनेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला, पुरुष व बच्चे कांवरियों में शामिल थे. कांवरियों में चंदन कुमार शर्मा, रंजीत यादव ,ओम प्रकाश शर्मा, इंद्र लाल शर्मा, सागर भगत, करण शर्मा, सागर यादव, मिट्ठू शर्मा, दिलीप, कलानंद, नीलम देवी, लक्ष्मी देवी, मुन्नी देवी, सुमित्रा देवी, जयप्रकाश, रोहित पोद्दार, बादल साह,यतीश यादव आदि शामिल थे. चंदन शर्मा ने बताया कि वर्षों से नगर पंचायत जोकीहाट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर से हर वर्ष सैकड़ों महिला व पुरुष जल भरकर मदनपुर स्थित बाबा को जल चढ़ाते हैं. जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करने वाले सभी भक्तों की बाबा भोलेनाथ सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. भक्तों ने रास्ते में भक्ति गीत व जयकारे से वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया. कांवरियों का जत्था रामजानकी मंदिर परिसर तालाब से जल भरकर काकन,तारण,बैरगाछी होकर मदनपुर पहुंचकर जल चढाया. इस दौरान भक्तों का जोश चरम पर था. जल चढ़ाकर कांवरियों ने खुशी जतायी. ———— मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज पलासी. थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी पूनम देवी ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व गाली-गलौज करने के साथ छिनतई का आरोप लगाते हुए एक नामजद प्राथमिकी पलासी थाना में दर्ज करायी है. जिसमें रज्जी आलम को नामजद किया गया है. घटना बीते 15 अगस्त की है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच की जा रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें