संवाददाता, दुमका झारखंड परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में रविवार को कार्यसमिति की बैठक की गयी. इसमें श्री गुप्ता ने कहा कि पार्टी लोहार समाज को भी एसटी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करेगी. इसके लिए संघर्ष किया जायेगा. कार्यसमिति की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गयी. इसमें आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा है कि बैठक में संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने और आम लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को लेकर विशेष चर्चा की गयी. कहा कि मौजूदा सरकार दोहरी नीति अपना रही है. आदिवासियों समाज या अन्य समाज को विकसित करने पर सरकार जरा भी ध्यान नहीं दे रही है. जिले में कई ऐसे गांव हैं, जहां तक पहुंचने के लिए माकूल रास्ता नहीं है. विद्यालय नहीं है. अस्पताल है तो डाक्टर तक नहीं है. पार्टी का मुख्य मुद्दा ही है कि गांव में पढ़ने के लिए अच्छा विद्यालय हो. पक्की सड़क बने. अस्पताल में डाक्टर रहें. आपातकालीन स्थिति में लोगों को समस्या न हो. पार्टी 2022 से ही लोगों की हित में कार्य कर रही है. महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा देवी ने कहा कि राणा समाज लोहार समाज को वास्तव में एसटी का दर्जा मिलनी चाहिए, लेकिन ऐसा करने की बजाय हमलोगों को पिछड़ी जाति में रखा गया. समाज का जो हक है. वह अभी तक मिला नहीं है. 23 साल गुजर चुकी और सरकारें अब तक झारखंडियों की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है