11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमलपुर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

फोटो 8 ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते पैनल अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विभिान्न पंचायतों में किया जाता है. इसी क्रम में रविवार को कमलपुर पंचायत भवन में नालसा कि गरीबी उन्मूलन योजना, 2015 पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जागरूकता कार्यक्रम का संबोधन पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया. जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को सरकार कि विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता को सहयोग प्रदान करने हेतु पारा विधिक स्वयं सेवक सोना दास की प्रतिनियुक्ति की गई थी. पारा विधिक स्वयं सेवक ने ग्रामीणों को आगामी 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अदालत के बारे में बताया साथ ही 28 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न प्रखंड में आयोजित होने वाली चलंत लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. जागरूकता कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठन घोरडिगहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ ने भी भाग लिया जिसमें उन्होंने बाल मजदूरी, बाल विवाह आदि की रोकथाम के साथ साथ प्रवासी श्रमिक के अधिकार के बारे में बताया. साथ ही प्रवासी मजदूरों के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाले योजनाओं के बारे में जानकारी दी. जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव व पारा, विधिक स्वयं सेवक सोना दास के अतिरिक्त घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघके जिला समन्वयक पवन कुमार, मोहम्मद आजाद, जन साथी फैसिलेटर अनीशा कुमारी, कमलपुर पंचायत के मुखिय अबु सलमान, पैक्स अध्यक्ष तारिक अनवर, वार्ड सदस्य , जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें