13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजीएस गुरुकूलम की छात्राओं ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया त्योहार

संरक्षक स्वामी आत्मानंद ने कहा कि आज वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के चलते प्राकृतिक संतुलन अस्त–व्यस्त हो गया है. गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक चला जा रहा है. केवल पौधरोपण करने से नहीं होगा, पौधों को संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य रहे.

संवाददाता, दुमका सतन आश्रम दुमका द्वारा संचालित राम गोपाल शर्मा गुरुकुलम में रक्षाबंधन के पूर्व वृक्षों को छात्र–छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधा व वृक्ष बचाने का संकल्प लिया. पर्यावरण के बचाव के लिए कार्यक्रम किया गया. संरक्षक स्वामी आत्मानंद ने कहा कि आज वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के चलते प्राकृतिक संतुलन अस्त–व्यस्त हो गया है. गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक चला जा रहा है. केवल पौधरोपण करने से नहीं होगा, पौधों को संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य रहे. अगर हम आज इन वृक्षों का संरक्षण नहीं करेंगे तो आने वाले पांच वर्षों में धरती सुलगने लगेगी. मानव जीवन समाप्त होने लगेगा. स्वामी आत्मानंद ने कहा कि नारी के सम्मान पर आंच आने पर मोमबत्ती लेकर सड़क में भीड़ लगाने से स्थिति नहीं बदलेगी. हमारी संस्कृति रही है कि नारी की अस्मिता पर आंच आने पर महाभारत-सा युद्ध तक हम कर लेते हैं. नारी समाज की सृजनकर्ता है. नारी के बिना समाज कि कल्पना भी असंभव है. अतः नारी की रक्षा और सरंक्षण समाज के हर वर्ग का परम कर्तव्य है.कार्यक्रम का नेतृत्व तारापीठ के ब्रम्हानंद सेवा आश्रम के संस्थापक स्वामी ब्रम्हानंद ने किया. मौके पर सभी आचार्य एवं आचार्या व अभिभावक उपस्थित थे. हैप्पी आवर्स स्कूल की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी लीची बगान स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल की छात्राओं ने नगर थाना पुलिस और विजयपुर स्थित एसएसबी कैंप के जवानों की रक्षा के लिए रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर राखी बांधी. उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. नगर थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा की उपस्थिति में बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके बेहतर जीवन की कामना की. मुंह मीठा कराया. नगर थाना के बाद सभी बच्ची विजयपुर स्थित एसएसबी कैंप पहुंच कर जवानों को राखी बांधी और तिलक लगाया. नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा की जरूरत है. जवान अपने घरों से दूर रहते हैं. ऐसे में बच्चियों ने राखी बांध कर अपनों का अहसास कराया. मौके पर प्रधानाध्यापिका नीलू छेत्री, निदेशक विजय सिंह, उप प्रधानाध्यापिका निकी, शिक्षिका संगीता सिन्हा, आरती, डॉली, सुनीता, एनिमा, स्वाति, शालू, ईशा, नीशू, आस्था आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें