बहादुरगंज कौशल विकास सेंटर कुशल युवा प्रोग्राम के संचालकों के बीच हुए एक दिवसीय क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयेाजित की गयी. जिसमें खेले गये क्रिकेट मैच में सीएससी बहादुरगंज ब्लॉक की टीम ने आर्चर फाउंडेशन कॉलेज चौक बहादुरगंज को 4 रनों से पराजित कर दिया. बिहार सरकार के 7 निश्चय के तहत चल रहे कौशल विकास सेंटर की तरफ से निर्धारित 10 ओवर के इस खेल में पहले बल्लेबाजी करते हुए विनर टीम ने 7 विकेट पर 117 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर्चर फाउंडेशन 113 रन पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच विनर टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वैभव झा को मिला , जो खेल के दौरान 31 रनों के स्कोर के साथ 3 विकेट लेने में भी वे कामयाब रहे. इस बीच जहां खेल समाप्ति के साथ ही नप बहादुरगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने विनर एवं रनर टीम सहित मैन ऑफ द मैच वैभव को पुरस्कार वितरित किया. वहीं दूसरी ओर महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले के बीच आर्चर फाउंडेशन कॉलेज चौक ने सी एस सी बहादुरगंज को पराजित कर दिया. इससे पहले प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बहादुरगंज थानाध्यक्ष सह डीएसपी ( परीक्ष्यमान) अभिनव परासर एवं भाजपा नेता बरुण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अतिथियों ने उनकी हौसला आफजाई की. मुख्य अतिथि डीएसपी श्री परासर ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है , बल्कि इससे युवाओं का मानसिक एवम कौशल विकास भी संभव हो पाता है. बे इस दौरान नगर पार्षद संजय भारती , पार्षद सितुल सिन्हा , युवा भाजपा नेता किसलय सिन्हा , मास्टर डब्बू अंसारी सहित कौशल विकास सेंटर के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है