बौंसी. नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है. मानदेय भुगतान नियमित नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने रविवार को नगर पंचायत की साफ-सफाई नहीं की. हालांकि नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी के प्रयास से सफाई कर्मियों को देर शाम करीब चार हजार रुपये का मानदेय भुगतान करवाया गया. जिसके बाद रविवार को डाक बम के साथ-साथ सामान्य कांवरियों के बासुकीनाथ जानेवाले मुख्य मार्ग की साफ-सफाई की गयी. सफाई कर्मियों ने बताया कि रक्षाबंधन और विषहरी पूजा को देखते हुए मानदेय का भुगतान नहीं होने पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप कर देने की बात कही थी. कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई संवेदक को कड़ी फटकार लगायी और सफाई कर्मी को अविलंब मानदेय भुगतान का निर्देश दिया. जानकारी हो कि प्रताप सेवा संकल्प एनजीओ ने नगर पंचायत बौंसी की सफाई व्यवस्था का जिम्मा लिया है. लेकिन बेहतर सफाई के लिए जो एग्रीमेंट विभाग को दिये गये हैं उस पर सफाई संवेदक पूरी तरह खरा नहीं उतर पा रहा है. मालूम हो कि नगर पंचायत गठन के साथ ही बेहतर सफाई के लिए प्रति माह करीब 20 से 22 लाख रुपये संवेदक को दिये जा रहे हैं. बावजूद इसके नगर पंचायत की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बेकार होती जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी ने बताया कि मजदूरों को मानदेय भुगतान कराया गया है. संवेदक पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है