फोटो-15- मृतक युवक परिजन प्रतिनिधि, भरगामा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया अखिलेश मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की मध्य रात्रि में उसने अंतिम सांस ली. शनिवार की संध्या कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया बिशनपुर के पास बाइक व चार पहिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर हुई .जिसमें 26 वर्षीय राजेश ऋषिदेव की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी थी. थाना क्षेत्र के कुशमोल पंचायत निवासी सदानंद ऋषिदेव के 26 वर्षीय पुत्र राजेश ऋषिदेव के साथ कुमारखंड- टिकुलिया के बीच एसएच 91 पर सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की भी मौत इलाज के दौरान मधेपुरा सदर अस्पताल में हो गई. मृतक दूसरे युवक की पहचान भरगामा थाना क्षेत्र से सटे चरणे गांव निवासी उमेश ऋषिदेव के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश ऋषिदेव के रूप में हुई है. हालांकि चरणे गांव सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. बताया गया कि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार था व किसी आवश्यक कार्य से एक बाइक पर सवार होकर साथ में निकला था. बताया गया कि दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सड़क मार्ग से मधेपुरा जिला के कुमारखंड की ओर से सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुलिया – बिशनपुर के बीच एसएच 91 मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक चार पहिया वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत निवासी 26 राजेश ऋषिदेव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक बुरी तरह घायल हो गए. इधर बताया जाता है कि घटना के बाद शनिवार को कुमारखंड थाना पुलिस द्वारा भरगामा पुलिस को खबर आई की भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. भरगामा पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन कुमारखंड पहुंचे. इसके बाद घायल युवक को मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां आखिरकार घायल युवक अखिलेश ऋषिदेव भी शनिवार की देर रात जिंदगी का जंग हार गया. उसकी मौत मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं मौत की सूचना मिलते हीं परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. इधर मौत की खबर के बाद पूर्व विधायक देवंती यादव , स्थानीय मुखिया भागवत दास ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से आपदा मद से अविलंब सडक दुर्घटना में मिलने वाली सरकारी सहायता राशि मुहैया करवाने की मांग की है. ———————————————- तेज बारिश के साथ आयी आंधी में फारबिसगंज कॉलेज के कई पेड़ गिरे फोटो:-17- फारबिसगंज कॉलेज में गिरे पेड़. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शनिवार की रात मूसलाधार बारिश के साथ आये तेज आंधी में जहां फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई विशाल पेड़ को उखाड़ दिया. बिजली के तार सहित टीन व कच्चे मकान को नुकसान पहुंचाया. वहीं फारबिसगंज कॉलेज में भी कई पुराने विशाल पेड़ गिर गए व बिजली का तार आदि को काफी नुकसान पहुंचा है. प्राचार्य डॉ पवन कुमार मल्लिक ने बताया कि शनिवार के रात में तेज बारिश के साथ आये तेज आंधी में कॉलेज के कई पेड़ गिर गये व बिजली और नेट आदि के तार भी टूट गए जिससे कॉलेज को काफी नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है