21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं को मिल रही सेवाओं का लिया जायजा, दिये निर्देश

डीएम अंशुल कुमार ने शनिवार की देर रात्रि में श्रावणी मेला के कंट्रोल रूम, अबरखा व इनारावण पहुंचकर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.

कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार ने शनिवार की देर रात्रि में श्रावणी मेला के कंट्रोल रूम, अबरखा व इनारावण पहुंचकर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र का भ्रमण कर डीएम ने सरकारी धर्मशाला, टेंट सिटी व कांवरिया मार्ग पर श्रद्धालुओं को मिल रही सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न प्रांतों से पहुंचे कांवरियों से फीडबैक भी लिया. श्रावणी मेला के अंतिम चरण में कांवरिया श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए डीएम ने कच्चे कांवरिया पथ का जायजा लिया. जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया में स्थित अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र में डीएम ने वहां मौजूद चिकित्सकों से दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. श्रद्धालुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी भी ली. जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कंप्लेंट रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. डीएम ने समस्याओं के निष्पादन की जानकारी ली. उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीएम ने कांवरिया पथ पर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी सरकारी धर्मशाला, पर्यटन विभाग के कैफेटेरिया, रैन शेल्टर व पीएचइडी की संरचनाओं में साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सीओ पुष्पा कुमारी, बीपीआरओ अविनाश कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें