22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने का आह्वान

प्रखंड मुख्यालय के जिला परिषद भवन सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में मंडल कार्य समिति की बैठक हुई.

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय के जिला परिषद भवन सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. इस दौरान 23 अगस्त को आहूत युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ. मौके पर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पांडेय, देवराज सिंह, अमिताभ धीरज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिकृष्ण सिंह, राकेश दुबे, जिला मंत्री शंभू प्रसाद, युवा जिला अध्यक्ष छोटू राजा व भुवनेश्वर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मोहन यादव, महामंत्री सुनील कुमार जायसवाल, बजरंग दल के संयोजक सूरज साहू, प्रशांत सिंह आदि मौजूद थे.

युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर भाजपा ने बैठक की

लातेहार. जिला भाजपा कार्यालय में युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि 23 अगस्त रांची में आक्रोश रैली निकाली जायेगी, जिसमें लातेहार जिले से काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है. युवा मोर्चा के जिला प्रभारी अजय गुप्ता ने कहा कि आक्रोश रैली को ऐतिहासिक बनाने में सभी बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री वंशी यादव व अमलेश सिंह, आनंद सिंह, उज्ज्वल महलका, उत्तम कुमार, मिलन शुक्ला, राजकुमार दास, अमर विश्वकर्मा, सोनू सिंह, बबन मांझी, मुकेश सोनी, जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी रेणू देवी, सह प्रभारी आशा देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, पिंटू कुमार रजक, जिला कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, राजकुमार प्रसाद, विरेंद्र चंद्रवंशी व संजय सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें