भभुआ कार्यालय. दो दिनों पहले शहर के चमनलाल पोखरा के पास एक बच्चे के साथ की गयी मारपीट का मामला शनिवार की शाम को इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट, पथराव व तोड़-फोड़ की गयी. इस तोड़फोड़ और पथराव में जहां एक स्कॉर्पियो को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ घरों के दरवाजे पर लगे बिजली के मीटर को भी उपद्रवियों द्वारा तोड़-फोड़ की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, एसडीएम विजय कुमार, भभुआ के थानेदार मुकेश कुमार द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर काबू पाया गया. वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उक्त मुहल्ले में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि दो दिन पहले उक्त मुहल्ले के एक बच्चे के साथ मारपीट की गयी थी, जिसे आपसी समझौते के जरिये मामला सुलह कर लिया गया था. लेकिन, वही मामला शनिवार को एक बार फिर बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट, तोड़फोड़ व पथराव हुआ. पुलिस द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए चमनलाल पोखर के आसपास रहने वाले सभी घरों में जहां से पथराव किया गया था, वहां पर छापेमारी की गयी और वहां से महिलाओं समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया. जब पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी, तब स्थानीय लोगों ने बताया कि चमनलाल पोखरा के किनारे पेड़ के नीचे और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा प्रतिदिन लगता है, जिनके द्वारा उस रास्ते से आने जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी से लेकर अभद्र व्यवहार तक किया जाता है. उन्हीं असामाजिक तत्वों के कारण शनिवार की शाम को मामला बढ़ गया और उन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ अपने लोगों के साथ मिलकर पथराव, तोड़फोड़ व मारपीट की गयी. मुहल्ले के लोगों का कहना था कि पोखरा के आसपास जगह-जगह पर बैठकी लगाने वाले और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की जरूरत है, उनकी हरकत से मुहल्ले की शांति व्यवस्था भंग हो रही है. = पुलिस की कार्रवाई के बाद फरार हुए उपद्रवी भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार, थानेदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में जब शनिवार की रात को उपद्रवियों के खिलाफ उक्त मुहल्ले में कार्रवाई शुरू की गयी, तो उपद्रवी घर छोड़कर फरार हो गये. पुलिस द्वारा उक्त मुहल्ले के सभी घरों की तलाशी ली गयी, कई ऐसे लोग जिनका उपद्रव में नाम आ रहा था वे लोग घर छोड़कर पहले ही फरार हो चुके थे. पुलिस द्वारा उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए चमनलाल पोखरा के अलावा शहर के कई अन्य मुहल्ले में भी छापेमारी की गयी है. पुलिस के पास घटना के कई वीडियो भी हाथ लगे, जिसके आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. = दोनों पक्षों से दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी उक्त मामले में दोनों पक्षों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने, अभद्र व्यवहार करने की प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से लालती देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें शमशाद उर्फ लल्लू, शेखू आलम, सैफ आलम, नौशाद खान, आदिल राइन, आसिफ कमाल व रेहान आलम को उपद्रव तोड़फोड़ व मारपीट का आरोपित बनाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ से नेहा परवीन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने भी घर में घुसकर मारपीट, अभद्र व्यवहार, गाली गलौज करने की प्राथमिक दर्ज करायी है. इसमें उत्तम कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार व पिंटू कुमार को आरोपित बनाया गया है. = दो गिरफ्तार, 18 को बॉन्ड पर छोड़ा गया इस मामले में थानेदार मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा शनिवार की रात को कार्रवाई करते हुए कुल 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें दो नामजद आरोपित अमित व नौशाद को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा 18 लोगों को अपराध रोकने के उद्देश्य से हिरासत में लिया गया था, जिन्हें शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बॉन्ड पर छोड़ा जा रहा है. उक्त मुहल्ले में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा अन्य जो लोग भी उपद्रव में शामिल हैं, उनकी वीडियो फुटेज से पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है