लखीसराय. शहर के लालू व आंबेडकर बस पड़ाव का एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की राशि पर टेंडर लिया जायेगा. डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक राशि दोनों बस स्टैंड के लिए बोली की रकम रखी गयी है. आगामी 22 अगस्त को बस स्टैंड की नीलामी के दौरान बोली लगायी जायेगी. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. चार वर्षों के बाद बस स्टैंड की नीलामी की जानी है. इस बार बस स्टैंड की नीलामी की राशि अधिक होने के कारण अभी तक एक भी टेंडर नहीं गिराया गया है. संवेदक का कहना है कि एक तरफ बस पड़ाव पर कोई सुविधा नहीं दी जाती है. दूसरी ओर जिला प्रशासन एवं प्रतिनिधियों के द्वारा हर रोज नये-नये फरमान जारी किये जाते हैं. जिसका पालन मजबूरी वश किया जाता है. लालू बस पड़ाव 75 लाख 33 हज़ार 760 रुपये एवं आंबेडकर बस पड़ाव 75 लाख 39 हजार 510 रुपये बोली की राशि तय की गयी. बस स्टैंड दो साल के लिए टेंडर कराया जायेगा, प्रत्येक साल कुल राशि का 10 प्रतिशत अतिरिक्त लेकर एक्सटेंशन किया जायेगा. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आगामी 22 अगस्त को दोनों बस स्टैंड की नीलामी की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी टेंडर नहीं आया है. 22 अगस्त को अधिक से अधिक राशि की बोली लगने वाले के नाम से टेंडर एग्रीमेंट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है