सदर. बिजुली गांव में रविवार को एक युवती की फांसी के फंदे से झूलती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतका की पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव निवासी रामजी चौपाल की 22 वर्षीय पुत्री रंगीला कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती के पति के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार रंगीला और उसी गांव के उसके प्रेमी अजित कुमार यादव के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और समाज की बाधाओं को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था. विवाह के बाद से ही दोनों किराए के मकान में रह रहे थे. वर्तमान में बिजुली गांव में हरिभूषण यादव उर्फ मछेरन यादव के मकान में किराए पर रह रहे थे, जबकि रंगीला का पति चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि चेन्नई से ही रंगीला और उसके पति के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद ने धीरे-धीरे गहरे मतभेद का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार, इस रंजिश से परेशान होकर रंगीला ने यह कठोर कदम उठाया और अपनी जान दे दी. कहा जा रहा है कि युवती गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी उसके मां-बाप को दी गयी. जानकारी मिलते ही मां दरभंगा पहुंची. पुलिस अब इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. रंगीला के पति के दोस्त से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की सही तस्वीर सामने आ सके. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या रंगीला के इस कदम के पीछे किसी और का भी हाथ है. इधर, सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि दोस्त को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. प्रथमदृष्टया लगता है कि युवती खुद से फांसी के फंदे पर झूल गयी. लड़की की मां का बयान दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है