रांची. आरके आनंद लॉन बॉल्स स्टेडियम में आयोजित 20वीं झारखंड राज्य वुशु प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता में 134 अंक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन बना. वहीं 58 अंक के साथ चतरा दूसरे और 10 अंक के साथ ईस्ट सिंहभूम तीसरे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न इकाइयों से लगभग 200 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए थे. प्रतियोगिता का उदघाटन झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए इस बात की कामना की वे अपने पदकों की संख्या और कलेवर में सुधार करेंगे. वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरला बिरला विवि के रजिस्ट्रार प्रो विजय सिंह ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मिथिलेश साहू, शैलेंद्र दूबे, शिवेंद्र दूबे, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू़, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है