रांची. उत्तराखंड में 14 से 18 अगस्त तक 13वीं राष्ट्रीय वायथल/ट्रायथल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें झारखंड स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की खिलाड़ी मोनिका कुमारी ने झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता. वहीं चांदनी कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता. मोनिका के अलावा आरती कच्छप ने स्वर्ण व आतिशी कुमारी ने रजत पदक जीता. इनके अलावा चार खिलाड़ी टॉप फोर में रहे. जेएसएसपीएस सेंट्रल कोलफील्ड लिमटेड व झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है. जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीके राठौर सहित अन्य ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों व कोच उमेश कमार पासवान को बधाई व शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है