24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल महोत्सव 2024 का आयोजन होगा भव्य

31 अक्तूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू होनेवाले खेल महोत्सव के आयोजन पर चर्चा

अनगड़ा. जनकल्याण समर्पण संस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक में आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार, खेल प्रशिक्षण, पौधारोपण, वितरण व 31 अक्तूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू होनेवाले खेल महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से खेल महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव में सीनियर बालक फुटबॉल के लिए पुरस्कार राशि 1.51 लाख रुपये प्रथम पुरस्कार, 1.1 लाख रुपये द्वितीय, फुटबॉल सीनियर बालिका वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार, क्रिकेट सीनियर के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार, कब्बडी बालक प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, बालिका प्रथम पुरस्कार 31 हजार द्वितीय 21 हजार, वालीबॉल बालक सीनियर प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार सहित बैडमिंटन सीनियर, जूनियर, सब जूनियर बालक-बालिका, टेबल टेनिस सीनियर जूनियर, सब जूनियर, बालक-बालिका, शतरंज बालक/बालिका के खिलाड़ियों के लिए भी इनामी राशि रखी गयी है. एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों के सीनियर, जूनियर, सब जूनियर बालक/ बालिकाओं के हर वर्ग के चैंपियन खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार, तैराकी के सीनियर, जूनियर, सब जूनियर के बालक/बालिका वर्ग के चैंपियन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा. संचालन कोषाध्यक्ष रमण कुमार व विषय प्रवेश खेल प्रभारी अमन जायसवाल ने किया. मौके पर कुंती देवी, सत्यपाल राउत, राजकुमार, दिलीप कुमार, रोहित क्षेत्री, संदीप वर्मा, विजय सिंह व संजय सिंह गुड्डू, विजय रजवार, संजय राणा, अजीत कुमार, दीपक राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें