धनेश्वर प्रसाद, कुजू
जिले की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों का पहिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की नाक से सरेआम गुजर रहे ओवरलोड वाहनों को कौन रोकेगा, इसका कुछ पता नहीं. वाहनों में ओवरलोडिग बढ़ने से क्षेत्र की सड़कों पर इसके कारण हादसे भी बढ़ रहे हैं. बढ़ते हादसों से लोग दुखी हैं. लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा नहीं कसे जाने पर पुलिस और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह ओवरलोड डंपर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. ओवरलोडिंग को देखते हुए ट्रक, टेलर, हाइवा ओनर एसोसिएशन द्वारा कोरिया घाटी सरना चौक में अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जा रहा है. आंदोलन के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि ओवरलोड के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर पूर्व में ही जिले के अधिकारी से लेकर राज्य मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को आवेदन भेज कर सूचना दी गयी है. इसके बाद भी कोई पहल नहीं हुई. ट्रक मालिकों का कहना था कि ओवरलोडिंग रोकने का कार्य पुलिस प्रशासन व खनन विभाग है, लेकिन ये काम हमलोगों का करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर सवाल खड़ा हो रहा है कि जब पुलिस-प्रशासन ही मौन है, तो ओवरलोडिंग रोकेगा कौन.
दूसरे दिन भी जारी रहा ट्रक मालिकों का आंदोलन : ट्रक, टेलर, हाइवा ओनर एसोसिएशन का आंदोलन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. दूसरे दिन आंदोलन में प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे. आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, सीपीआइ नेता पच्चू राणा, डाड़ी जिप सदस्य सर्वेश सिंह ने आंदोलन का समर्थन किया. नेताओं ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है. इधर, कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय ने कहा कि हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण कोई मदद नहीं कर सकते हैं. आप सभी लोगों की मांगों को अधिकारियों के पास पहुंचा दिया जायेगा. रामगढ़ यातायात प्रभारी को भी पूरी बात बताने के बावजूद भी उनके द्वारा कोई मदद नहीं की गयी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष संजय प्रसाद ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में एसोसिएशन के सदस्य व ट्रक मालिक शामिल थे.
हादसे होने की रहती है आशंका : ओवरलोड वाहनों के कारण अक्सर हादसे होने की आशंका बनी रहती है. कई बार तो ओवरलोड वाहनों के कारण कई लोग अपनी जिंदगी को भी खो चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कुछ दिनों तक तो ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्ती दिखाई जाती है.
ओवरलोड वाहन बन रहे जाम के कारण : अक्सर देखा गया है कि ओवरलोडेड वाहन जाम के कारण भी बन जाते हैं. इस कारण आम जनता को भी जाम जैसी परेशानी में पिसना पड़ता है. कई बार देखने में आया है कि ओवरलोड वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े कर देते हैं. इसके चलते कई बार जाम जैसे समस्या पैदा हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है