24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता 29 अगस्त से जिले में होगी शुरू

जिले में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा

बक्सर. जिले में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को नोडल पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर ने कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को शामिल कराने का निर्देश जारी किया है. ज्ञात हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा जारी वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024-25 में जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियागिता का आयोजन किया जाना है. जिसका आयोजन 22 से 24 अगस्त 2024 तक किया जाना था, परंतु उक्त तिथियों पर कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थी के प्रथम सावधिक परीक्षा आयोजित होने के कारण उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक कराया जाना है. जिला स्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 अगस्त को पूर्वाहन एमपी. उच्च विद्यालय में किया जाना है. आयोजन कार्यक्रम के दिन सभी प्रतिभागी विद्यालयों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए परीक्षार्थियों के दस्तावेज आवश्यक है. जिसमें योग्यता प्रमाण पत्र, निबंधन प्रपत्र एवं विभिन्न खेलों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु निर्धारित आयु वर्ग में खिलाडियों की संख्या तथा स्पर्धा विवरणी की मांग प्रधानाध्यापकों से किया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दल की सूचि एवं योग्यता प्रमाण पत्र एमपी उच्च विद्यालय में 24 अगस्त तक उपलब्द्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इन खेलों का होगा आयोजन खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है. सभी खेलों को लेकर सिड्यूल निर्धारित किया गया है. जिसके आधार पर एथलेक्टिक्स, बॉस्केटबॉल, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, बॉलीबाल, हॉकी, क्रिकेट, फूटबॉल, ताइक्वांडों, कुश्ती, वुशु, कराटे, जूडो, भारोतोलन, बैंडमिंटन खेल को शामिल किया गया है. इन पांच जगहों पर होगा आयोजन मुख्य कार्यक्रम स्थल एमपी उच्च विद्यालय को बनाया गया है. जहां खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन के साथ ही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके साथ ही किला मैदान बक्सर, कला भवन बक्सर, नगर भवन बक्सर, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम बक्सर में सभी प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी खेलों के लिए मैदान का भी शिड्यूल तैयार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें