20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन में दहके सूर्यदेव, दिनभर उमस ने सताया, बिजली ने रुलाया

उत्तर बिहार व आसपास इलाकों में माॅनसून सक्रिय है. रविवार की सुबह बारिश के बाद बादल साफ हुए. इस दौरान 10.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. उसके बाद सावन में सूर्यदेव दहक उठे. दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. उमस बेचैन करती रही.

गोपालगंज. उत्तर बिहार व आसपास इलाकों में माॅनसून सक्रिय है. रविवार की सुबह बारिश के बाद बादल साफ हुए. इस दौरान 10.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. उसके बाद सावन में सूर्यदेव दहक उठे. दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. उमस बेचैन करती रही. जो जहां था वही पसीना से तर-बतर रहा. आर्द्रता के बढ़ने के चलते पूरे दिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही. पंखे के नीचे भी चैन नहीं मिला. कूलर व एसी से राहत मिली. बीच-बीच में हो रही बिजली की कटौती के करण लोगों की मुश्किलें बढ़ी रहीं. रात में 10:30 बजे से बिजली के कटने के बाद लोग रात भर बेचैन रहे. रात में लोग सो भी नहीं पाये. रात भर जागकर बिताना पड़ा. बिजली ने ऐसा परेशान किया कि लोगों को बीमार होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि रविवार को दिन में आर्द्रता 84% रही. पुरवा हवा की रफ्तार घटकर 5.3 किमी प्रतिघंटा रही. दिन में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले पूरे सप्ताह में 27 से 33 डिग्री के बीच पारा के बने रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का पूर्वानुमान है कि सोमवार की सुबह बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो रहा है. इसका असर 22 व 23 अगस्त को दिखाने को मिलेगा. वैसे बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश के भी अलर्ट है. बारिश भी उमस से राहत नहीं पायेगी. हवा के मंद पड़ने व आर्द्रता बढ़ने के कारण लोगों की बेचैनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें