18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की से छेड़खानी के आरोप में युवक की हुई पिटाई

राजाबाजार में लड़की से छेड़खानी के आरोप में एक युवक की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पीटे गये युवक कहां का था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

जहानाबाद. राजाबाजार में लड़की से छेड़खानी के आरोप में एक युवक की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पीटे गये युवक कहां का था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जाता है कि अंडरपास टेंपो स्टैंड के समीप एक लड़की युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया और तू-तू मैं-मैं के बाद लड़की ने युवक को पीट डाला. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और भीड़ ने भी युवक की जमकर खबर ले ली, लेकिन पीटने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इस संदर्भ में नगर थाने की पुलिस ने बताया है कि लड़की से छेड़खानी के बाद युवक की पिटाई जैसा कोई मामला पुलिस के समक्ष नहीं पहुंचा है. नहर में गिरे युवक का नहीं मिला शव अरवल. कलेर प्रखंड के रामपुर कोनी गांव निवासी अजय यादव का पुत्र विकास कुमार (24 वर्ष) की बड़ी सोन नहर में गिर जाने की सूचना सीओ, कलेर को प्राप्त हुई. डीएम के निदेशानुसार अंचल अधिकारी, कलेर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलेर एवं एसडीआरएफ टीम ने त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. नहर में तेज बहाव होने के कारण खोजबीन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस परिप्रेक्ष्य में कार्यपालक अभियंता, सिचाई प्रमण्डल, दाउदनगर से संपर्क कर सोन नहर के बहाव को कम कराया गया. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा अपने मोटरयुक्त नाव से नहर में खोजबीन शुरू की गयी. सीओ द्वारा स्थानीय गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति इसके लिए की गयी. पूरी टीम के द्वारा कोनी से लेकर वलिदाद तक खोजबीन की जा चुकी है एवं नहर में गिरे व्यक्त्ति की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें