20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई को राखी बांधने आ रही महिला की सड़क हादसे में हुई मौत

रविवार देर शाम को राष्ट्रीय राज्य मार्ग रांची पटना रोड स्थित पुरैनी गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.

गिरियक. रविवार देर शाम को राष्ट्रीय राज्य मार्ग रांची पटना रोड स्थित पुरैनी गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया. इसी क्रम में पावापुरी के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पावापुरी अस्पताल से शव लेकर दुर्गानगर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क को डेढ़ घंटे के लिए जाम कर दिया. घटना गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप की है. इधर घटना की सूचना मिलते ही गिरियक एवं पावापुरी पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाने का प्रयास कर रही है. बताया गया कि महिला रजौली से अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके गुलजारबीघा आ रही थी कि रास्ते में गिरियक के पुरैनी गांव के पास पीछे से आ रही दूसरे बाईक ने टक्कर मार दी. इसके बाद महिला बीच सड़क गिर गई एवं उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई. घटना के बाद महिला को पावापुरी अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद गुसाए परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन शव को लेकर गाँव चले आये और शव को बिहार शरीफ नवादा मुख्य मार्ग स्थित दुर्गानगर गाव के पास रखकर सड़क को जाम कर दिया. मृतक रामचंद्र यादव की 30 वर्षीय बेटी सुमन कुमारी गुलजार बिगहा निवासी बताया जाता है. इधर जाम की सूचना मिलते ही गिरियक ,पावापुरी समेत पुलिस फ़ौरन जाम कर रहे स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में लगी है और जाम हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण जाम अपनी जिद पर अड़े हैं. खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उसे तुरंत छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक एसपी या डीएम आकर मामले के जांच नहीं करेंगे तब तक शव को हटाया नहीं जाएगा. इधर पुलिस का कहना है कि जो मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई थी उसे भी इलाज के लिए विंमस अस्पताल भेजा गया था. इधर सड़क जाम होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें