12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने जुआ अड्डा पर की छापेमारी, छह गिरफ्तार

बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव में चल रहे जुआ अड्डा पर बगोदर पुलिस ने छपामारी की है. इस दौरान जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने जुआ अड्डा से ताश की गड्डी और 20 हजार 600 रुपये नकद बरामद किया है.

बगोदर.

बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव में चल रहे जुआ अड्डा पर बगोदर पुलिस ने छपामारी की है. इस दौरान जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने जुआ अड्डा से ताश की गड्डी और 20 हजार 600 रुपये नकद बरामद किया है. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली कि बेको गांव में रात में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है. सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस गांव पहुंची, तो देखा कि एक स्थान पर भीड़ लगाकर जुआ खेला जा रहा है. पुलिस को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने छह लोगों को दौड़ाकर पकड़ा. जुआ अड्डा से ताश की पत्ती, पांच मोबाइल और 20 हजार छह सौ जब्त किया गया है. पकड़े गये सभी लोगों को बगोदर थाना लाया गया है. छापेमारी की सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि गिरफ्तार लोगों में दिलीप कुमार रजक, प्रकाश कुमार साव व प्रवीण कुमार चौधरीबांध, संजय मंडल पोचरी, तथा रूपदेव कुमार व संजय कुमार साहू बेको शामिल हैं. इस मामले में बगोदर थाना में सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इपकड़े गये लोगों में पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं. इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मालूम रहे कि बगोदर थाना क्षेत्र के बेको, पोखरिया, खेतको, अटका, चौधरीबांध इलाके में जुआ अड्डा संचालन लगातार होता है. अभियान में बगोदर थाना प्रभारी के अलावा अनि अनुशेक कुमार, अनि जयप्रकाश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें